Proverbs 31:13 in Hindi

Hindi Hindi Bible Proverbs Proverbs 31 Proverbs 31:13

Proverbs 31:13
वह ऊन और सन ढूंढ़ ढूंढ़ कर, अपने हाथों से प्रसन्नता के साथ काम करती है।

Proverbs 31:12Proverbs 31Proverbs 31:14

Proverbs 31:13 in Other Translations

King James Version (KJV)
She seeketh wool, and flax, and worketh willingly with her hands.

American Standard Version (ASV)
She seeketh wool and flax, And worketh willingly with her hands.

Bible in Basic English (BBE)
She gets wool and linen, working at the business of her hands.

Darby English Bible (DBY)
She seeketh wool and flax, and worketh willingly with her hands.

World English Bible (WEB)
She seeks wool and flax, And works eagerly with her hands.

Young's Literal Translation (YLT)
She hath sought wool and flax, And with delight she worketh `with' her hands.

She
seeketh
דָּ֭רְשָׁהdārĕšâDA-reh-sha
wool,
צֶ֣מֶרṣemerTSEH-mer
and
flax,
וּפִשְׁתִּ֑יםûpištîmoo-feesh-TEEM
worketh
and
וַ֝תַּ֗עַשׂwattaʿaśVA-TA-as
willingly
בְּחֵ֣פֶץbĕḥēpeṣbeh-HAY-fets
with
her
hands.
כַּפֶּֽיהָ׃kappêhāka-PAY-ha

Cross Reference

1 Timothy 5:10
और भले काम में सुनाम रही हो, जिस ने बच्चों का पालन-पोषण किया हो; पाहुनों की सेवा की हो, पवित्र लोगों के पांव धोए हो, दुखियों की सहायता की हो, और हर एक भले काम में मन लगाया हो।

Titus 2:5
और संयमी, पतिव्रता, घर का कारबार करने वाली, भली और अपने अपने पति के आधीन रहने वाली हों, ताकि परमेश्वर के वचन की निन्दा न होने पाए।

2 Thessalonians 3:10
और जब हम तुम्हारे यहां थे, तब भी यह आज्ञा तुम्हें देते थे, कि यदि कोई काम करना न चाहे, तो खाने भी न पाए।

1 Thessalonians 4:11
और जैसी हम ने तुम्हें आज्ञा दी, वैसे ही चुपचाप रहने और अपना अपना काम काज करने, और अपने अपने हाथों से कमाने का प्रयत्न करो।

Acts 9:39
तब पतरस उठकर उन के साथ हो लिया, और जब पहुंच गया, तो वे उसे उस अटारी पर ले गए; और सब विधवाएं रोती हुई उसके पास आ खड़ी हुई: और जो कुरते और कपड़े दोरकास ने उन के साथ रहते हुए बनाए थे, दिखाने लगीं।

Isaiah 32:9
हे सुखी स्त्रियों, उठ कर मेरी सुनो; हे निश्चिन्त पुत्रियों, मेरे वचन की ओर कान लगाओ।

Isaiah 3:16
यहोवा ने यह भी कहा है, क्योंकि सिय्योन की स्त्रियां घमण्ड करतीं और सिर ऊंचे किये आंखें मटकातीं और घुंघुरूओं को छमछमाती हुई ठुमुक ठुमुक चलती हैं,

Ruth 2:23
इसलिये रूत जौ और गेहूं दोनों की कटनी के अन्त तक बीनने के लिये बोअज की दासियों के साथ साथ लगी रही; और अपनी सास के यहां रहती थी॥

Ruth 2:2
और मोआबिन रूत ने नाओमी से कहा, मुझे किसी खेत में जाने दे, कि जो मुझ पर अनुग्रह की दृष्टि करे, उसके पीछे पीछे मैं सिला बीनती जाऊं। उसने कहा, चली जा, बेटी।

Exodus 2:16
मिद्यान के याजक की सात बेटियां थी; और वे वहां आकर जल भरने लगीं, कि कठौतों में भरके अपने पिता की भेड़बकरियों को पिलाएं।

Genesis 29:9
उनकी यह बातचीत हो रही थी, कि राहेल जो पशु चराया करती थी, सो अपने पिता की भेड़-बकरियों को लिये हुए आ गई।

Genesis 24:18
उसने कहा, हे मेरे प्रभु, ले, पी ले: और उसने फुर्ती से घड़ा उतार कर हाथ में लिये लिये उसको पिला दिया।

Genesis 24:13
देख मैं जल के इस सोते के पास खड़ा हूं; और नगरवासियों की बेटियां जल भरने के लिये निकली आती हैं:

Genesis 18:6
सो इब्राहीम ने तम्बू में सारा के पास फुर्ती से जा कर कहा, तीन सआ मैदा फुर्ती से गून्ध, और फुलके बना।

1 Timothy 5:14
इसलिये मैं यह चाहता हूं, कि जवान विधवाएं ब्याह करें; और बच्चे जनें और घरबार संभालें, और किसी विरोधी को बदनाम करने का अवसर न दें।