Exodus 25:30
और मेज़ पर मेरे आगे भेंट की रोटियां नित्य रखा करना॥
Exodus 25:30 in Other Translations
King James Version (KJV)
And thou shalt set upon the table showbread before me always.
American Standard Version (ASV)
And thou shalt set upon the table showbread before me alway.
Bible in Basic English (BBE)
And on the table at all times you are to keep my holy bread.
Darby English Bible (DBY)
And thou shalt set upon the table shewbread before me continually.
Webster's Bible (WBT)
And thou shalt set upon the table show-bread before me always.
World English Bible (WEB)
You shall set bread of the presence on the table before me always.
Young's Literal Translation (YLT)
and thou hast put on the table bread of the presence before Me continually.
| And thou shalt set | וְנָֽתַתָּ֧ | wĕnātattā | veh-na-ta-TA |
| upon | עַֽל | ʿal | al |
| table the | הַשֻּׁלְחָ֛ן | haššulḥān | ha-shool-HAHN |
| shewbread | לֶ֥חֶם | leḥem | LEH-hem |
| פָּנִ֖ים | pānîm | pa-NEEM | |
| before | לְפָנַ֥י | lĕpānay | leh-fa-NAI |
| me alway. | תָּמִֽיד׃ | tāmîd | ta-MEED |
Cross Reference
Exodus 39:36
सारे सामान समेत मेज़, और भेंट की रोटी;
Matthew 12:4
वह क्योंकर परमेश्वर के घर में गया, और भेंट की रोटियां खाईं, जिन्हें खाना न तो उसे और उसके साथियों को, पर केवल याजकों को उचित था?
Malachi 1:12
परन्तु तुम लोग उसको यह कह कर अपवित्र ठहराते हो कि यहोवा की मेज अशुद्ध है, और जो भोजनवस्तु उस पर से मिलती है वह भी तुच्छ है।
Malachi 1:7
तौभी तुम पूछते हो कि हम किस बात में तुझे अशुद्ध ठहराते हैं? इस बात में भी, कि तुम कहते हो, यहोवा की मेज तुच्छ है।
2 Chronicles 13:11
और वे नित्य सवेरे और सांझ को यहोवा के लिये होमबलि और सुगन्धद्रव्य का धूप जलाते हैं, और शूद्ध मेज पर भेंट की रोटी सजाते और सोने की दीवट और उसके दीपक सांझ-सांझ को जलाते हैं; हम तो अपने परमेश्वर यहोवा की आज्ञाओं को मानते रहते हैं, परन्तु तुम ने उसको त्याग दिया है।
1 Chronicles 23:29
और भेंट की रोटी का, अन्नबलियों के मैदे का, और अखमीरी पपडिय़ों का, और तवे पर बनाए हुए और सने हुए का, और मापने और तौलने के सब प्रकार का काम करें।
1 Chronicles 9:32
और उसके भाइयों अर्थात कहातियों में से कुछ तो भेंटवाली रोटी के अधिकारी थे, कि हर एक विश्रामदिन को उसे तैयार किया करें।
1 Samuel 21:6
तब याजक ने उसको पवित्र रोटी दी; क्योंकि दूसरी रोटी वहां न थी, केवल भेंट की रोटी थी जो यहोवा के सम्मुख से उठाई गई थी, कि उसके उठा लेने के दिन गरम रोटी रखी जाए।
Numbers 4:7
फिर भेंटवाली रोटी की मेज़ पर नीला कपड़ा बिछाकर उस पर परातों, धूपदानों, करवों, और उंडेलने के कटोरों को रखें; और नित्य की रोटी भी उस पर हो;
Leviticus 24:5
और तू मैदा ले कर बारह रोटियां पकवाना, प्रत्येक रोटी में एपा का दो दसवां अंश मैदा हो।
Exodus 35:13
डण्डों और सब सामान समेत मेज़, और भेंट की रोटियां;