Lamentations 3:34
पृथ्वी भर के बंधुओं को पांव के तले दलित करना,
Lamentations 3:34 in Other Translations
King James Version (KJV)
To crush under his feet all the prisoners of the earth.
American Standard Version (ASV)
To crush under foot all the prisoners of the earth,
Bible in Basic English (BBE)
In a man's crushing under his feet all the prisoners of the earth,
Darby English Bible (DBY)
To crush under foot all the prisoners of the earth,
World English Bible (WEB)
To crush under foot all the prisoners of the earth,
Young's Literal Translation (YLT)
To bruise under one's feet any bound ones of earth,
| To crush | לְדַכֵּא֙ | lĕdakkēʾ | leh-da-KAY |
| under | תַּ֣חַת | taḥat | TA-haht |
| his feet | רַגְלָ֔יו | raglāyw | rahɡ-LAV |
| all | כֹּ֖ל | kōl | kole |
| the prisoners | אֲסִ֥ירֵי | ʾăsîrê | uh-SEE-ray |
| of the earth, | אָֽרֶץ׃ | ʾāreṣ | AH-rets |
Cross Reference
भजन संहिता 69:33
क्योंकि यहोवा दरिद्रों की ओर कान लगाता है, और अपने लोगों को जो बन्धुए हैं तुच्छ नहीं जानता॥
यिर्मयाह 51:33
क्योंकि इस्राएल का परमेश्वर, सेनाओं का यहोवा यों कहता है: बाबुल की बेटी दांवते समय के खलिहान के समान है, थोड़े ही दिनों में उसकी कटनी का समय आएगा।
यिर्मयाह 50:33
सेनाओं का यहोवा यों कहता है, इस्राएल और यहूदा दोनों बराबर पिसे हुए हैं; और जितनों ने उन को बंधुआ किया वे उन्हें पकड़े रहते हैं, और जाने नहीं देते।
यिर्मयाह 50:17
इस्राएल भगाई हुई भेड़ है, सिंहों ने उसको भगा दिया है। पहिले तो अश्शूर के राजा ने उसको खा डाला, और तब बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर ने उसकी हड्डियों को तोड़ दिया है।
यशायाह 51:22
तेरा प्रभु यहोवा जो अपनी प्रजा का मुकद्दमा लड़ने वाला तेरा परमेश्वर है, वह यों कहता है, सुन मैं लड़खड़ा देने वाले मद के कटोरे को अर्थात अपनी जलजलाहट के कटोरे को तेरे हाथ से ले लेता हूं; तुझे उस में से फिर कभी पीना न पड़ेगा।
यशायाह 49:9
और जो अन्धियारे में हैं उन से कहे, अपने आप को दिखलाओ! वे मार्गों के किनारे किनारे पेट भरने पाएंगे, सब मुण्डे टीलों पर भी उन को चराई मिलेगी।
यशायाह 14:17
जो जगत को जंगल बनाता और उसके नगरों को ढा देता था, और अपने बंधुओं को घर जाने नहीं देता था?
भजन संहिता 102:20
ताकि बन्धुओं का कराहना सुने, और घात होन वालों के बन्धन खोले;
भजन संहिता 79:11
बन्धुओं का कराहना तेरे कान तक पहुंचे; घात होने वालों को अपने भुजबल के द्वारा बचा।
जकर्याह 9:11
और तू भी सुन, क्योंकि मेरी वाचा के लोहू के कारण, मैं ने तेरे बन्दियों को बिना जल के गड़हे में से उबार लिया है।