Deuteronomy 15:13
और जब तू उसको स्वतंत्र करके अपने पास से जाने दे तब उसे छूछे हाथ न जाने देना;
Deuteronomy 15:13 in Other Translations
King James Version (KJV)
And when thou sendest him out free from thee, thou shalt not let him go away empty:
American Standard Version (ASV)
And when thou lettest him go free from thee, thou shalt not let him go empty:
Bible in Basic English (BBE)
And when you make him free, do not let him go away with nothing in his hands:
Darby English Bible (DBY)
And when thou sendest him out free from thee, thou shalt not let him go away empty;
Webster's Bible (WBT)
And when thou sendest him out free from thee, thou shalt not let him depart empty:
World English Bible (WEB)
When you let him go free from you, you shall not let him go empty:
Young's Literal Translation (YLT)
And when thou dost send him away free from thee, thou dost not send him away empty;
| And when | וְכִֽי | wĕkî | veh-HEE |
| thou sendest | תְשַׁלְּחֶ֥נּוּ | tĕšallĕḥennû | teh-sha-leh-HEH-noo |
| free out him | חָפְשִׁ֖י | ḥopšî | hofe-SHEE |
| from | מֵֽעִמָּ֑ךְ | mēʿimmāk | may-ee-MAHK |
| not shalt thou thee, | לֹ֥א | lōʾ | loh |
| let him go away | תְשַׁלְּחֶ֖נּוּ | tĕšallĕḥennû | teh-sha-leh-HEH-noo |
| empty: | רֵיקָֽם׃ | rêqām | ray-KAHM |
Cross Reference
उत्पत्ति 31:42
मेरे पिता का परमेश्वर अर्थात इब्राहीम का परमेश्वर, जिसका भय इसहाक भी मानता है, यदि मेरी ओर न होता, तो निश्चय तू अब मुझे छूछे हाथ जाने देता। मेरे दु:ख और मेरे हाथों के परिश्रम को देखकर परमेश्वर ने बीती हुई रात में तुझे डपटा।
निर्गमन 3:21
तब मैं मिस्रियोंसे अपक्की इस प्रजा पर अनुग्रह करवाऊंगा; और जब तुम निकलोगे तब छूछे हाथ न निकलोगे।
लैव्यवस्था 25:42
क्योंकि वे मेरे ही दास हैं, जिन को मैं मिस्र देश से निकाल लाया हूं; इसलिये वे दास की रीति से न बेचे जाएं।
नीतिवचन 3:27
जिनका भला करना चाहिये, यदि तुझ में शक्ति रहे, तो उनका भला करने से न रुकना॥
यिर्मयाह 22:13
उस पर हाय जो अपने घर को अधर्म से और अपनी उपरौठी कोठरियों को अन्याय से बनवाता है; जो अपने पड़ोसी से बेगारी में काम कराता है और उसकी मज़दूरी नहीं देता।
मलाकी 3:5
तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊंगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी किरिया खाने वालों के विरुद्ध, और जो मजदूर की मजदूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अन्धेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभों के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूंगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है॥
कुलुस्सियों 4:1
हे स्वामियों, अपने अपने दासों के साथ न्याय और ठीक ठीक व्यवहार करो, यह समझकर कि स्वर्ग में तुम्हारा भी एक स्वामी है॥