निर्गमन 20:12 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल निर्गमन निर्गमन 20 निर्गमन 20:12

Exodus 20:12
तू अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जिस से जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तू बहुत दिन तक रहने पाए॥

Exodus 20:11Exodus 20Exodus 20:13

Exodus 20:12 in Other Translations

King James Version (KJV)
Honor thy father and thy mother: that thy days may be long upon the land which the LORD thy God giveth thee.

American Standard Version (ASV)
Honor thy father and thy mother, that thy days may be long in the land which Jehovah thy God giveth thee.

Bible in Basic English (BBE)
Give honour to your father and to your mother, so that your life may be long in the land which the Lord your God is giving you.

Darby English Bible (DBY)
Honour thy father and thy mother, that thy days may be prolonged in the land that Jehovah thy God giveth thee.

Webster's Bible (WBT)
Honor thy father and thy mother; that thy days may be long upon the land which the LORD thy God giveth thee.

World English Bible (WEB)
"Honor your father and your mother, that your days may be long in the land which Yahweh your God gives you.

Young's Literal Translation (YLT)
`Honour thy father and thy mother, so that thy days are prolonged on the ground which Jehovah thy God is giving to thee.

Honour
כַּבֵּ֥דkabbēdka-BADE

אֶתʾetet
thy
father
אָבִ֖יךָʾābîkāah-VEE-ha
mother:
thy
and
וְאֶתwĕʾetveh-ET
that
אִמֶּ֑ךָʾimmekāee-MEH-ha
thy
days
לְמַ֙עַן֙lĕmaʿanleh-MA-AN
long
be
may
יַֽאֲרִכ֣וּןyaʾărikûnya-uh-ree-HOON
upon
יָמֶ֔יךָyāmêkāya-MAY-ha
the
land
עַ֚לʿalal
which
הָֽאֲדָמָ֔הhāʾădāmâha-uh-da-MA
Lord
the
אֲשֶׁרʾăšeruh-SHER
thy
God
יְהוָ֥הyĕhwâyeh-VA
giveth
אֱלֹהֶ֖יךָʾĕlōhêkāay-loh-HAY-ha
thee.
נֹתֵ֥ןnōtēnnoh-TANE
לָֽךְ׃lāklahk

Cross Reference

कुलुस्सियों 3:20
हे बालको, सब बातों में अपने अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करो, क्योंकि प्रभु इस से प्रसन्न होता है।

मरकुस 7:10
क्योंकि मूसा ने कहा है कि अपने पिता और अपनी माता का आदर कर; ओर जो कोई पिता वा माता को बुरा कहे, वह अवश्य मार डाला जाए।

इफिसियों 6:1
हे बालकों, प्रभु में अपने माता पिता के आज्ञाकारी बनो, क्योंकि यह उचित है।

लैव्यवस्था 19:3
तुम अपनी अपनी माता और अपने अपने पिता का भय मानना, और मेरे विश्राम दिनों को मानना; मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूं।

निर्गमन 21:15
जो अपने पिता वा माता को मारे-पीटे वह निश्चय मार डाला जाए॥

मरकुस 10:19
तू आज्ञाओं को तो जानता है; हत्या न करना, व्यभिचार न करना, चोरी न करना, झूठी गवाही न देना, छल न करना, अपने पिता और अपनी माता का आदर करना।

लूका 18:20
तू आज्ञाओं को तो जानता है, कि व्यभिचार न करना, हत्या न करना, और चोरी न करना, झूठी गवाही न देना, अपने पिता और अपनी माता का आदर करना।

नीतिवचन 3:16
उसके दहिने हाथ में दीर्घायु, और उसके बाएं हाथ में धन और महिमा है।

नीतिवचन 15:5
मूढ़ अपने पिता की शिक्षा का तिरस्कार करता है, परन्तु जो डांट को मानता, वह चतुर हो जाता है।

नीतिवचन 20:20
जो अपने माता-पिता को कोसता, उसका दिया बुझ जाता, और घोर अन्धकार हो जाता है।

नीतिवचन 30:17
जिस आंख से कोई अपने पिता पर अनादर की दृष्टि करे, और अपमान के साथ अपनी माता की आज्ञा न माने, उस आंख को तराई के कौवे खोद खोद कर निकालेंगे, और उकाब के बच्चे खा डालेंगे॥

मत्ती 15:4
क्योंकि परमेश्वर ने कहा था, कि अपने पिता और अपनी माता का आदर करना: और जो कोई पिता या माता को बुरा कहे, वह मार डाला जाए।

मत्ती 19:19
अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, और अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना।

नीतिवचन 1:8
हे मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा पर कान लगा, और अपनी माता की शिक्षा को न तज;

2 राजा 2:12
और उसे एलीशा देखता और पुकारता रहा, हाय मेरे पिता! हाय मेरे पिता! हाय इस्राएल के रथ और सवारो! जब वह उसको फिर देख न पड़ा, तब उसने अपने वस्त्र पाड़े और फाड़कर दो भाग कर दिए।

निर्गमन 21:17
जो अपने पिता वा माता को श्राप दे वह भी निश्चय मार डाला जाए॥

लैव्यवस्था 19:32
पक्के बाल वाले के साम्हने उठ खड़े होना, और बूढ़े का आदरमान करना, और अपने परमेश्वर का भय निरन्तर मानना; मैं यहोवा हूं।

व्यवस्थाविवरण 4:26
तो मैं आज आकाश और पृथ्वी को तुम्हारे विरुद्ध साक्षी करके कहता हूं, कि जिस देश के अधिकारी होने के लिये तुम यरदन पार जाने पर हो उस में तुम जल्दी बिल्कुल नाश हो जाओगे; और बहुत दिन रहने न पाओगे, किन्तु पूरी रीति से नष्ट हो जाओगे।

व्यवस्थाविवरण 4:40
और तू उसकी विधियों और आज्ञाओं को जो मैं आज तुझे सुनाता हूं मानना, इसलिये कि तेरा और तेरे पीछे तेरे वंश का भी भला हो, और जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तेरे दिन बहुत वरन सदा के लिये हों।

व्यवस्थाविवरण 5:16
अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जैसे कि तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझे आज्ञा दी है; जिस से जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तू बहुत दिन तक रहते पाए, और तेरा भला हो॥

व्यवस्थाविवरण 25:15
तेरे बटखरे और नपुए पूरे पूरे और धर्म के हों; इसलिये कि जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तेरी आयु बहुत हो।

व्यवस्थाविवरण 32:47
क्योंकि यह तुम्हारे लिये व्यर्थ काम नहीं, परन्तु तुम्हारा जीवन ही है, और ऐसा करने से उस देश में तुम्हारी आयु के दिन बहुत होंगे, जिसके अधिकारी होने को तुम यरदन पार जा रहे हो॥

1 राजा 2:19
तब बतशेबा अदोनिय्याह के लिये राजा सुलैमान से बातचीत करने को उसके पास गई, और राजा उसकी भेंट के लिये उठा, और उसे दण्डवत् करके अपने सिंहासन पर बैठ गया: फिर राजा ने अपनी माता के लिये एक सिंहासन रख दिया, और वह उसकी दाहिनी ओर बैठ गई।

इफिसियों 5:21
और मसीह के भय से एक दूसरे के आधीन रहो॥

मलाकी 1:6
पुत्र पिता का, और दास स्वामी का आदर करता है। यदि मैं पिता हूं, तो मेरा आदर मानना कहां है? और यदि मैं स्वामी हूं, तो मेरा भय मानना कहां? सेनाओं का यहोवा, तुम याजकों से भी जो मेरे नाम का अपमान करते हो यही बात पूछता है। परन्तु तुम पूछते हो, हम ने किस बात में तेरे नाम का अपमान किया है? तुम मेरी वेदी पर अशुद्ध भोजन चढ़ाते हो।

नीतिवचन 30:11
ऐसे लोग हैं, जो अपने पिता को शाप देते और अपनी माता को धन्य नहीं कहते।

नीतिवचन 28:24
जो अपने मां-बाप को लूट कर कहता है कि कुछ अपराध नहीं, वह नाश करने वाले का संगी ठहरता है।

नीतिवचन 23:22
अपने जन्माने वाले की सुनना, और जब तेरी माता बुढिय़ा हो जाए, तब भी उसे तुच्छ न जानना।