Exodus 40:26
और उसने मिलाप वाले तम्बू में बीच के पर्दे के साम्हने सोने की वेदी को रखा,
Exodus 40:26 in Other Translations
King James Version (KJV)
And he put the golden altar in the tent of the congregation before the vail:
American Standard Version (ASV)
And he put the golden altar in the tent of meeting before the veil:
Bible in Basic English (BBE)
And he put the gold altar in the Tent of meeting, in front of the veil:
Darby English Bible (DBY)
And he put the golden altar in the tent of meeting before the veil.
Webster's Bible (WBT)
And he put the golden altar in the tent of the congregation, before the vail:
World English Bible (WEB)
He put the golden altar in the tent of meeting before the veil;
Young's Literal Translation (YLT)
And he setteth the golden altar in the tent of meeting, before the vail,
| And he put | וַיָּ֛שֶׂם | wayyāśem | va-YA-sem |
| אֶת | ʾet | et | |
| the golden | מִזְבַּ֥ח | mizbaḥ | meez-BAHK |
| altar | הַזָּהָ֖ב | hazzāhāb | ha-za-HAHV |
| tent the in | בְּאֹ֣הֶל | bĕʾōhel | beh-OH-hel |
| of the congregation | מוֹעֵ֑ד | môʿēd | moh-ADE |
| before | לִפְנֵ֖י | lipnê | leef-NAY |
| the vail: | הַפָּרֹֽכֶת׃ | happārōket | ha-pa-ROH-het |
Cross Reference
निर्गमन 40:5
और साक्षीपत्र के सन्दूक के साम्हने सोने की वेदी को जो धूप के लिये है उसे रखना, और निवास के द्वार के पर्दे को लगा देना।
निर्गमन 30:1
फिर धूप जलाने के लिये बबूल की लकड़ी की वेदी बनाना।
मत्ती 23:19
हे अन्धों, कौन बड़ा है, भेंट या वेदी: जिस से भेंट पवित्र होता है?
यूहन्ना 11:42
और मै जानता था, कि तू सदा मेरी सुनता है, परन्तु जो भीड़ आस पास खड़ी है, उन के कारण मैं ने यह कहा, जिस से कि वे विश्वास करें, कि तू ने मुझे भेजा है।
यूहन्ना 17:1
यीशु ने ये बातें कहीं और अपनी आंखे आकाश की ओर उठाकर कहा, हे पिता, वह घड़ी आ पहुंची, अपने पुत्र की महिमा कर, कि पुत्र भी तेरी महिमा करे।
इब्रानियों 7:25
इसी लिये जो उसके द्वारा परमेश्वर के पास आते हैं, वह उन का पूरा पूरा उद्धार कर सकता है, क्योंकि वह उन के लिये बिनती करने को सर्वदा जीवित है॥
इब्रानियों 10:1
क्योंकि व्यवस्था जिस में आने वाली अच्छी वस्तुओं का प्रतिबिम्ब है, पर उन का असली स्वरूप नहीं, इसलिये उन एक ही प्रकार के बलिदानों के द्वारा, जो प्रति वर्ष अचूक चढ़ाए जाते हैं, पास आने वालों को कदापि सिद्ध नहीं कर सकतीं।
1 यूहन्ना 2:1
हे मेरे बालकों, मैं ये बातें तुम्हें इसलिये लिखता हूं, कि तुम पाप न करो; और यदि कोई पाप करे, तो पिता के पास हमारा एक सहायक है, अर्थात धार्मिक यीशु मसीह।