Ezekiel 32:19
तू किस से मनोहर है? तू उतर कर खतनाहीनों के संग पड़ा रह।
Ezekiel 32:19 in Other Translations
King James Version (KJV)
Whom dost thou pass in beauty? go down, and be thou laid with the uncircumcised.
American Standard Version (ASV)
Whom dost thou pass in beauty? go down, and be thou laid with the uncircumcised.
Bible in Basic English (BBE)
Are you more beautiful than any? go down, and take your rest among those without circumcision,
Darby English Bible (DBY)
Whom dost thou surpass in beauty? Go down, and be thou laid with the uncircumcised.
World English Bible (WEB)
Whom do you pass in beauty? Go down, and be laid with the uncircumcised.
Young's Literal Translation (YLT)
Than whom hast thou been more pleasant? Go down, and be laid with the uncircumcised.
| Whom | מִמִּ֖י | mimmî | mee-MEE |
| dost thou pass in beauty? | נָעָ֑מְתָּ | nāʿāmĕttā | na-AH-meh-ta |
| down, go | רְדָ֥ה | rĕdâ | reh-DA |
| and be thou laid | וְהָשְׁכְּבָ֖ה | wĕhoškĕbâ | veh-hohsh-keh-VA |
| with | אֶת | ʾet | et |
| the uncircumcised. | עֲרֵלִֽים׃ | ʿărēlîm | uh-ray-LEEM |
Cross Reference
यहेजकेल 32:29
वहां एदोम और उसके राजा और उसके सारे प्रधान हैं, जो पराक्रमी होने पर भी तलवार से मरे हुओं के संग रखे हैं; गड़हे में गड़े हुए खतनाहीन लोगों के संग वे भी पड़े रहेंगे।
यहेजकेल 31:18
सो महिमा और बड़ाई के विषय में एदेन के वृक्षों में से तू किस के समान है? तू तो एदेन के और वृक्षों के साथ अधोलोक में उतारा जाएगा, और खतनाहीन लोगों के बीच तलवार से मारे हुओं के संग पड़ा रहेगा। फिरौन अपनी सारी भेड़-भाड़ समेत यों ही होगा, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है।
यहेजकेल 32:24
वहां एलाम है, और उसकी कबर की चारों ओर उसकी सारी भीड़ है; वे सब के सब तलवार से मारे गए हैं, वे खतनाहीन अधोलोक में उतर गए हैं; वे जीवनलोक में भय उपजाते थे, परन्तु अब कबर में और गड़े हुओं के संग उनके मुंह पर भी सियाही छाई हुई है।
यहेजकेल 32:21
सामथीं शूरवीर उस से और उसके सहायकों से अधोलोक में बातें करेंगे; वे खतनाहीन लोग वहां तलवार से मरे पड़े हैं।
यहेजकेल 31:2
हे मनुष्य के सन्तान, मिस्र के राजा फिरौन और उसकी भीड़ से कह, अपनी बड़ाई में तू किस के समान है।
यहेजकेल 28:10
तू परदेशियों के हाथ से खतनाहीन लोगों की नाईं मारा जाएगा; क्योंकि मैं ही ने ऐसा कहा है, परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है।
यिर्मयाह 9:25
देखो, यहोवा की यह वाणी है कि ऐसे दिन आने वाले हैं कि जिनका खतना हुआ हो, उन को खतनारहितों के समान दण्ड दूंगा,
यहेजकेल 28:12
हे मनुष्य के सन्तान, सोर के राजा के विषय में विलाप का गीत बनाकर उस से कह, परमेश्वर यहोवा यों कहता है, तू तो उत्तम से भी उत्तम है; तू बुद्धि से भरपूर और सर्वांग सुन्दर है।
यहेजकेल 27:3
हे समुद्र के पैठाव पर रहने वाली, हे बहुत से द्वीपों के लिये देश देश के लोगों के साथ व्यापार करने वाली, परमेश्वर यहोवा यों कहता है, हे सोर तू ने कहा है कि मैं सर्वांग सुन्दर हूँ।
यशायाह 14:9
पाताल के नीचे अधोलोक में तुझ से मिलने के लिये हलचल हो रही है; वह तेरे लिये मुर्दों को अर्थात पृथ्वी के सब सरदारों को जगाता है, और वह जाति जाति से सब राजाओं को उनके सिंहासन पर से उठा खड़ा करता है।
1 शमूएल 17:36
तेरे दास ने सिंह और भालू दोनों को मार डाला; और वह खतनारहित पलिश्ती उनके समान हो जाएगा, क्योंकि उसने जीवित परमेश्वर की सेना को ललकारा है।
1 शमूएल 17:26
तब दाऊद ने उन पुरूषों से जो उसके आस पास खड़े थे पूछा, कि जो उस पलिश्ती को मार के इस्राएलियों की नामधराई दूर करेगा उसके लिये क्या किया जाएगा? वह खतनारहित पलिश्ती तो क्या है कि जीवित परमेश्वर की सेना को ललकारे?