Hosea 11:1
जब इस्राएल बालक था, तब मैं ने उस से प्रेम किया, और अपने पुत्र को मिस्र से बुलाया।
Hosea 11:1 in Other Translations
King James Version (KJV)
When Israel was a child, then I loved him, and called my son out of Egypt.
American Standard Version (ASV)
When Israel was a child, then I loved him, and called my son out of Egypt.
Bible in Basic English (BBE)
When Israel was a child he was dear to me; and I took my son out of Egypt.
Darby English Bible (DBY)
When Israel was a child, then I loved him, and out of Egypt I called my son.
World English Bible (WEB)
"When Israel was a child, then I loved him, And called my son out of Egypt.
Young's Literal Translation (YLT)
Because Israel `is' a youth, and I love him, Out of Egypt I have called for My Son.
| When | כִּ֛י | kî | kee |
| Israel | נַ֥עַר | naʿar | NA-ar |
| was a child, | יִשְׂרָאֵ֖ל | yiśrāʾēl | yees-ra-ALE |
| then I loved | וָאֹהֲבֵ֑הוּ | wāʾōhăbēhû | va-oh-huh-VAY-hoo |
| called and him, | וּמִמִּצְרַ֖יִם | ûmimmiṣrayim | oo-mee-meets-RA-yeem |
| my son | קָרָ֥אתִי | qārāʾtî | ka-RA-tee |
| out of Egypt. | לִבְנִֽי׃ | libnî | leev-NEE |
Cross Reference
मत्ती 2:15
और हेरोदेस के मरने तक वहीं रहा; इसलिये कि वह वचन जो प्रभु ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था कि मैं ने अपने पुत्र को मिस्र से बुलाया पूरा हो।
निर्गमन 4:22
और तू फिरौन से कहना, कि यहोवा यों कहता है, कि इस्राएल मेरा पुत्र वरन मेरा जेठा है,
होशे 2:15
और वहीं मैं उसको दाख की बारियां दूंगा, और आकोर की तराई को आशा का द्वार कर दूंगा और वहां वह मुझ से ऐसी बातें कहेगी जैसी अपनी जवानी के दिनों में अर्थात मिस्र देश से चले आने के समय कहती थी।
यिर्मयाह 2:2
और यरूशलेम में पुकार कर यह सुना दे, यहोवा यह कहता है, तेरी जवानी का स्नेह और तेरे विवाह के समय का प्रेम मुझे स्मरण आता है कि तू कैसे जंगल में मेरे पीछे पीछे चली जहां भूमि जोती-बोई न गई थी।
व्यवस्थाविवरण 7:7
यहोवा ने जो तुम से स्नेह करके तुम को चुन लिया, इसका कारण यह नहीं था कि तुम गिनती में और सब देशों के लोगों से अधिक थे, किन्तु तुम तो सब देशों के लोगों से गिनती में थोड़े थे;
मलाकी 1:2
यहोवा यह कहता है, मैं ने तुम से प्रेम किया है, परन्तु तुम पूछते हो, तू ने किस बात में हम से प्रेम किया है? यहोवा की यह वाणी है, क्या ऐसाव याकूब का भाई न था?
होशे 13:4
मिस्र देश ही से मैं यहोवा, तेरा परमेश्वर हूं; तू मुझे छोड़ किसी को परमेश्वर कर के न जानना; क्योंकि मेरे सिवा कोई तेरा उद्धारकर्ता नहीं हैं।
होशे 12:13
एक भविष्यद्वक्ता के द्वारा यहोवा इस्राएल को मिस्र से निकाल ले आया, और भविष्यद्वक्ता ही के द्वारा उसकी रक्षा हुई।
होशे 12:9
मैं यहोवा, मिस्र देश ही से तेरा परमेश्वर हूं; मैं फिर तुझे तम्बुओं में ऐसा बसाऊंगा जैसा नियत पर्व के दिनों में हुआ करता है॥
यहेजकेल 16:6
और जब मैं तेरे पास से हो कर निकला, और तुझे लोहू में लोटते हुए देखा, तब मैं ने तुझ से कहा, हे लोहू में लोटती हुई जीवित रह; हां, तुझ ही से मैं ने कहा, हे लोहू मे लोटती हुई, जीवित रह।