यशायाह 3:19 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल यशायाह यशायाह 3 यशायाह 3:19

Isaiah 3:19
चंद्रहारों, झुमकों, कड़ों, घूंघटों,

Isaiah 3:18Isaiah 3Isaiah 3:20

Isaiah 3:19 in Other Translations

King James Version (KJV)
The chains, and the bracelets, and the mufflers,

American Standard Version (ASV)
the pendants, and the bracelets, and the mufflers;

Bible in Basic English (BBE)
The ear-rings, and the chains, and the delicate clothing,

Darby English Bible (DBY)
the pearl-drops, and the bracelets, and the veils,

World English Bible (WEB)
the earrings, the bracelets, the veils,

Young's Literal Translation (YLT)
Of the drops, and the bracelets, and the mufflers,

The
chains,
הַנְּטִפ֥וֹתhannĕṭipôtha-neh-tee-FOTE
and
the
bracelets,
וְהַשֵּׁיר֖וֹתwĕhaššêrôtveh-ha-shay-ROTE
and
the
mufflers,
וְהָֽרְעָלֽוֹת׃wĕhārĕʿālôtveh-HA-reh-ah-LOTE

Cross Reference

उत्पत्ति 24:22
जब ऊंट पी चुके, तब उस पुरूष ने आध तोले सोने का एक नथ निकाल कर उसको दिया, और दस तोले सोने के कंगन उसके हाथों में पहिना दिए;

उत्पत्ति 24:30
और ऐसा हुआ कि जब उसने वह नथ और अपनी बहिन रिबका के हाथों में वे कंगन भी देखे, और उसकी यह बात भी सुनी, कि उस पुरूष ने मुझ से ऐसी बातें कहीं; तब वह उस पुरूष के पास गया; और क्या देखा, कि वह सोते के निकट ऊंटों के पास खड़ा है।

उत्पत्ति 24:53
फिर उस दास ने सोने और रूपे के गहने, और वस्त्र निकाल कर रिबका को दिए: और उसके भाई और माता को भी उसने अनमोल अनमोल वस्तुएं दी।

उत्पत्ति 38:18
उस ने पूछा, मैं तेरे पास क्या रेहन रख जाऊं? उस ने कहा, अपनी मुहर, और बाजूबन्द, और अपने हाथ की छड़ी। तब उसने उसको वे वसतुएं दे दीं, और उसके पास गया, और वह उससे गर्भवती हुई।

उत्पत्ति 38:25
जब उसे बाहर निकाल रहे थे, तब उसने, अपने ससुर के पास यह कहला भेजा, कि जिस पुरूष की ये वस्तुएं हैं, उसी से मैं गर्भवती हूं; फिर उसने यह भी कहलाया, कि पहिचान तो सही, कि यह मुहर, और बाजूबन्द, और छड़ी किस की है।

निर्गमन 35:22
क्या स्त्री, क्या पुरूष, जितनों के मन में ऐसी इच्छा उत्पन्न हुई भी वे सब जुगनू, नथुनी, मुंदरी, और कंगन आदि सोने के गहने ले आने लगे, इस भांति जितने मनुष्य यहोवा के लिये सोने की भेंट के देने वाले थे वे सब उन को ले आए।

गिनती 31:50
इसलिये पायजेब, कड़े, मुंदरियां, बालियां, बाजूबन्द, सोने के जो गहने, जिसने पाया है, उन को हम यहोवा के साम्हने अपने प्राणों के निमित्त प्रायश्चित्त करने को यहोवा की भेंट करके ले आए हैं।

यहेजकेल 16:11
तब मैं ने तेरा श्रृंगार किया, और तेरे हाथों में चूडिय़ां और गले में तोड़ा पहिनाया।