Isaiah 34:12
वहां न तो रईस होंगे और न ऐसा कोई होगा जो राज्य करने को ठहराया जाए; उसके सब हाकिमों का अन्त होगा॥
Isaiah 34:12 in Other Translations
King James Version (KJV)
They shall call the nobles thereof to the kingdom, but none shall be there, and all her princes shall be nothing.
American Standard Version (ASV)
They shall call the nobles thereof to the kingdom, but none shall be there; and all its princes shall be nothing.
Bible in Basic English (BBE)
The jackals will be there, and her great ones will be gone; they will say, There is no longer a kingdom there, and all her chiefs will have come to an end.
Darby English Bible (DBY)
Of her nobles who should proclaim the kingdom, none are there; and all her princes shall be nought.
World English Bible (WEB)
They shall call the nobles of it to the kingdom, but none shall be there; and all its princes shall be nothing.
Young's Literal Translation (YLT)
`To' the kingdom her freemen they call, But there are none there, And all her princes are at an end.
| They shall call | חֹרֶ֥יהָ | ḥōrêhā | hoh-RAY-ha |
| the nobles | וְאֵֽין | wĕʾên | veh-ANE |
| kingdom, the to thereof | שָׁ֖ם | šām | shahm |
| none but | מְלוּכָ֣ה | mĕlûkâ | meh-loo-HA |
| shall be there, | יִקְרָ֑אוּ | yiqrāʾû | yeek-RA-oo |
| all and | וְכָל | wĕkāl | veh-HAHL |
| her princes | שָׂרֶ֖יהָ | śārêhā | sa-RAY-ha |
| shall be | יִ֥הְיוּ | yihyû | YEE-yoo |
| nothing. | אָֽפֶס׃ | ʾāpes | AH-fes |
Cross Reference
सभोपदेशक 10:16
हे देश, तुझ पर हाय जब तेरा राजा लड़का है और तेरे हाकिम प्रात:काल भोज करते हैं!
यशायाह 3:6
उस समय जब कोई पुरूष अपने पिता के घर में अपने भाई को पकड़ कर कहेगा कि तेरे पास तो वस्त्र है, आ हमारा न्यायी हो जा और इस उजड़े देश को अपने वश में कर ले;
यशायाह 41:11
देख, जो तुझ से क्रोधित हैं, वे सब लज्जित होंगे; जो तुझ से झगड़ते हैं उनके मुंह काले होंगे और वे नाश हो कर मिट जाएंगे।
यशायाह 41:24
देखो, तुम कुछ नहीं हो, तुम से कुछ नहीं बनता; जो कोई तुम्हें चाहता है वह घृणित है॥
यिर्मयाह 27:20
जिन्हें बाबुल का राजा नबूकदनेस्सर उस समय न ले गया जब वह यहोयाकीम के पुत्र यहूदा के राजा यकोन्याह को और यहूदा और यरूशलेम के सब कुलीनों को बंधुआ कर के यरूशलेम से बाबुल को ले गया था,
यिर्मयाह 39:6
तब बाबुल के राजा ने सिदकिय्याह के पुत्रों को उसकी आंखों के साम्हने रिबला में घात किया; और सब कुलीन यहूदियों को भी घात किया।
1 कुरिन्थियों 8:4
सो मूरतों के साम्हने बलि की हुई वस्तुओं के खाने के विषय में हम जानते हैं, कि मूरत जगत में कोई वस्तु नहीं, और एक को छोड़ और कोई परमेश्वर नहीं।
1 कुरिन्थियों 13:2
और यदि मैं भविष्यद्वाणी कर सकूं, और सब भेदों और सब प्रकार के ज्ञान को समझूं, और मुझे यहां तक पूरा विश्वास हो, कि मैं पहाड़ों को हटा दूं, परन्तु प्रेम न रखूं, तो मैं कुछ भी नहीं।
2 कुरिन्थियों 12:11
मैं मूर्ख तो बना, परन्तु तुम ही ने मुझ से यह बरबस करवाया: तुम्हें तो मेरी प्रशंसा करनी चाहिए थी, क्योंकि यद्यपि मैं कुछ भी नहीं, तौभी उन बड़े से बड़े प्रेरितों से किसी बात में कम नहीं हूं।