Isaiah 40:8
घास तो सूख जाती, और फूल मुर्झा जाता है; परन्तु हमारे परमेश्वर का वचन सदैव अटल रहेगा॥
Isaiah 40:8 in Other Translations
King James Version (KJV)
The grass withereth, the flower fadeth: but the word of our God shall stand for ever.
American Standard Version (ASV)
The grass withereth, the flower fadeth; but the word of our God shall stand forever.
Bible in Basic English (BBE)
The grass is dry, the flower is dead; but the word of our God is eternal.
Darby English Bible (DBY)
The grass withereth, the flower fadeth; but the word of our God abideth for ever.
World English Bible (WEB)
The grass withers, the flower fades; but the word of our God shall stand forever.
Young's Literal Translation (YLT)
Withered hath grass, faded the flower, But a word of our God riseth for ever.
| The grass | יָבֵ֥שׁ | yābēš | ya-VAYSH |
| withereth, | חָצִ֖יר | ḥāṣîr | ha-TSEER |
| the flower | נָ֣בֵֽל | nābēl | NA-vale |
| fadeth: | צִ֑יץ | ṣîṣ | tseets |
| word the but | וּדְבַר | ûdĕbar | oo-deh-VAHR |
| of our God | אֱלֹהֵ֖ינוּ | ʾĕlōhênû | ay-loh-HAY-noo |
| shall stand | יָק֥וּם | yāqûm | ya-KOOM |
| for ever. | לְעוֹלָֽם׃ | lĕʿôlām | leh-oh-LAHM |
Cross Reference
1 पतरस 1:25
परन्तु प्रभु का वचन युगानुयुग स्थिर रहेगा: और यह ही सुसमाचार का वचन है जो तुम्हें सुनाया गया था॥
मरकुस 13:31
आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी।
मत्ती 24:35
आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी।
मत्ती 5:18
लोप करने नहीं, परन्तु पूरा करने आया हूं, क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, कि जब तक आकाश और पृथ्वी टल न जाएं, तब तक व्यवस्था से एक मात्रा या बिन्दु भी बिना पूरा हुए नहीं टलेगा।
यशायाह 55:10
जिस प्रकार से वर्षा और हिम आकाश से गिरते हैं और वहां यों ही लौट नहीं जाते, वरन भूमि पर पड़कर उपज उपजाते हैं जिस से बोने वाले को बीज और खाने वाले को रोटी मिलती है,
रोमियो 3:1
सो यहूदी की क्या बड़ाई, या खतने का क्या लाभ?
यूहन्ना 12:34
इस पर लोगों ने उस से कहा, कि हम ने व्यवस्था की यह बात सुनी है, कि मसीह सर्वदा रहेगा, फिर तू क्यों कहता है, कि मनुष्य के पुत्र को ऊंचे पर चढ़ाया जाना अवश्य है?
यूहन्ना 10:35
यदि उस ने उन्हें ईश्वर कहा जिन के पास परमेश्वर का वचन पहुंचा (और पवित्र शास्त्र की बात लोप नहीं हो सकती।)
भजन संहिता 119:89
हे यहोवा, तेरा वचन, आकाश में सदा तक स्थिर रहता है।
जकर्याह 1:6
परन्तु मेरे वचन और मेरी आज्ञाएं जिन को मैं ने अपने दास नबियों को दिया था, क्या वे तुम्हारे पुरखाओं पर पूरी न हुई? तब उन्होंने मन फिराया और कहा, सेनाओं के यहोवा ने हमारे चालचलन और कामों के अनुसार हम से जैसा व्यवहार करने को कहा था, वैसा ही उसने हम को बदला दिया है॥
यशायाह 59:21
और यहोवा यह कहता है, जो वाचा मैं ने उन से बान्धी है वह यह है, कि मेरा आत्मा तुझ पर ठहरा है, और अपने वचन जो मैं ने तेरे मुंह में डाले हैं अब से ले कर सर्वदा तक वे मेरे मुंह से, और, तेरे पुत्रों और पोतों के मुंह से भी कभी न हटेंगे॥
यशायाह 46:10
मैं तो अन्त की बात आदि से और प्राचीनकाल से उस बात को बताता आया हूं जो अब तक नहीं हुई। मैं कहता हूं, मेरी युक्ति स्थिर रहेगी और मैं अपनी इच्छा को पूरी करूंगा।