Leviticus 11:8
इनके मांस में से कुछ न खाना, और इनकी लोथ को छूना भी नहीं; ये तो तुम्हारे लिये अशुद्ध है॥
Leviticus 11:8 in Other Translations
King James Version (KJV)
Of their flesh shall ye not eat, and their carcass shall ye not touch; they are unclean to you.
American Standard Version (ASV)
Of their flesh ye shall not eat, and their carcasses ye shall not touch; they are unclean unto you.
Bible in Basic English (BBE)
Their flesh may not be used for food, and their dead bodies may not even be touched; they are unclean to you.
Darby English Bible (DBY)
Of their flesh shall ye not eat, and their carcase shall ye not touch: they shall be unclean unto you.
Webster's Bible (WBT)
Of their flesh shall ye not eat, and their carcass shall ye not touch; they are unclean to you.
World English Bible (WEB)
Of their flesh you shall not eat, and their carcasses you shall not touch; they are unclean to you.
Young's Literal Translation (YLT)
`Of their flesh ye do not eat, and against their carcase ye do not come -- unclean they `are' to you.
| Of their flesh | מִבְּשָׂרָם֙ | mibbĕśārām | mee-beh-sa-RAHM |
| shall ye not | לֹ֣א | lōʾ | loh |
| eat, | תֹאכֵ֔לוּ | tōʾkēlû | toh-HAY-loo |
| carcase their and | וּבְנִבְלָתָ֖ם | ûbĕniblātām | oo-veh-neev-la-TAHM |
| shall ye not | לֹ֣א | lōʾ | loh |
| touch; | תִגָּ֑עוּ | tiggāʿû | tee-ɡA-oo |
| they | טְמֵאִ֥ים | ṭĕmēʾîm | teh-may-EEM |
| are unclean | הֵ֖ם | hēm | hame |
| to you. | לָכֶֽם׃ | lākem | la-HEM |
Cross Reference
इब्रानियों 9:10
इसलिये कि वे केवल खाने पीने की वस्तुओं, और भांति भांति के स्नान विधि के आधार पर शारीरिक नियम हैं, जो सुधार के समय तक के लिये नियुक्त किए गए हैं॥
यशायाह 52:11
दूर हो, दूर, वहां से निकल जाओ, कोई अशुद्ध वस्तु मत छुओ; उसके बीच से निकल जाओ; हे यहोवा के पात्रों के ढोने वालो, अपने को शुद्ध करो।
रोमियो 14:21
भला तो यह है, कि तू न मांस खाए, और न दाख रस पीए, न और कुछ ऐसा करे, जिस से तेरा भाई ठोकर खाए।
1 कुरिन्थियों 8:8
भोजन हमें परमेश्वर के निकट नहीं पहुंचाता, यदि हम न खांए, तो हमारी कुछ हानि नहीं, और यदि खाएं, तो कुछ लाभ नहीं।
2 कुरिन्थियों 6:17
इसलिये प्रभु कहता है, कि उन के बीच में से निकलो और अलग रहो; और अशुद्ध वस्तु को मत छूओ, तो मैं तुम्हें ग्रहण करूंगा।
इफिसियों 5:7
इसलिये तुम उन के सहभागी न हो।
इफिसियों 5:11
और अन्धकार के निष्फल कामों में सहभागी न हो, वरन उन पर उलाहना दो।
कुलुस्सियों 2:16
इसलिये खाने पीने या पर्व या नए चान्द, या सब्तों के विषय में तुम्हारा कोई फैसला न करे।
कुलुस्सियों 2:21
और ऐसी विधियों के वश में क्यों रहते हो कि यह न छूना, उसे न चखना, और उसे हाथ न लगाना?
रोमियो 14:14
मैं जानता हूं, और प्रभु यीशु से मुझे निश्चय हुआ है, कि कोई वस्तु अपने आप से अशुद्ध नहीं, परन्तु जो उस को अशुद्ध समझता है, उसके लिये अशुद्ध है।
प्रेरितों के काम 15:29
कि तुम मूरतों के बलि किए हुओं से, और लोहू से, और गला घोंटे हुओं के मांस से, और व्यभिचार से, परे रहो। इन से परे रहो; तो तुम्हारा भला होगा आगे शुभ॥
होशे 9:3
वे यहोवा के देश में रहने न पाएंगे; परन्तु एप्रैम मिस्र में लौट जाएगा, और वे अश्शूर में अशुद्ध वस्तुएं खाएंगे॥
मत्ती 15:11
जो मुंह में जाता है, वह मनुष्य को अशुद्ध नहीं करता, पर जो मुंह से निकलता है, वही मनुष्य को अशुद्ध करता है।
मत्ती 15:20
यही हैं जो मनुष्य को अशुद्ध करती हैं, परन्तु हाथ बिना धोए भोजन करना मनुष्य को अशुद्ध नहीं करता॥
मरकुस 7:2
और उन्होंने उसके कई एक चेलों को अशुद्ध अर्थात बिना हाथ धोए रोटी खाते देखा।
मरकुस 7:15
ऐसी तो कोई वस्तु नहीं जो मनुष्य में बाहर से समाकर अशुद्ध करे; परन्तु जो वस्तुएं मनुष्य के भीतर से निकलती हैं, वे ही उसे अशुद्ध करती हैं।
मरकुस 7:18
उस ने उन से कहा; क्या तुम भी ऐसे ना समझ हो? क्या तुम नहीं समझते, कि जो वस्तु बाहर से मनुष्य के भीतर जाती है, वह उसे अशुद्ध नहीं कर सकती?
प्रेरितों के काम 10:10
और उसे भूख लगी, और कुछ खाना चाहता था; परन्तु जब वे तैयार कर रहे थे, तो वह बेसुध हो गया।
प्रेरितों के काम 10:28
उन से कहा, तुम जानते हो, कि अन्यजाति की संगति करना या उसके यहां जाना यहूदी के लिये अधर्म है, परन्तु परमेश्वर ने मुझे बताया है, कि किसी मनुष्य को अपवित्र था अशुद्ध न कहूं।
लैव्यवस्था 5:2
और यदि कोई किसी अशुद्ध वस्तु को अज्ञानता से छू ले, तो चाहे वह अशुद्ध बनैले पशु की, चाहे अशुद्ध रेंगने वाले जीव-जन्तु की लोथ हो, तो वह अशुद्ध हो कर दोषी ठहरेगा।