मरकुस 6:6 - हिंदी बाइबिल - Tamil Christian Songs .in

Index
Full Screen ?
 

मरकुस 6:6

Mark 6:6 in Tamil हिंदी बाइबिल मरकुस मरकुस 6

मरकुस 6:6
और उस ने उन के अविश्वास पर आश्चर्य किया और चारों ओर के गावों में उपदेश करता फिरा॥

And
καὶkaikay
he
marvelled
ἐθαύμαζενethaumazenay-THA-ma-zane
because
διὰdiathee-AH
of
their
τὴνtēntane

ἀπιστίανapistianah-pee-STEE-an
unbelief.
αὐτῶνautōnaf-TONE
And
Καὶkaikay
he
went
περιῆγενperiēgenpay-ree-A-gane
round
about
τὰςtastahs
the
κώμαςkōmasKOH-mahs
villages,
κύκλῳkyklōKYOO-kloh
teaching.
διδάσκωνdidaskōnthee-THA-skone

Cross Reference

लूका 13:22
वह नगर नगर, और गांव गांव होकर उपदेश करता हुआ यरूशलेम की ओर जा रहा था।

मत्ती 9:35
और यीशु सब नगरों और गांवों में फिरता रहा और उन की सभाओं में उपदेश करता, और राज्य का सुसमाचार प्रचार करता, और हर प्रकार की बीमारी और दुर्बलता को दूर करता रहा।

मत्ती 8:10
यह सुनकर यीशु ने अचम्भा किया, और जो उसके पीछे आ रहे थे उन से कहा; मैं तुम से सच कहता हूं, कि मैं ने इस्राएल में भी ऐसा विश्वास नहीं पाया।

प्रेरितों के काम 10:38
कि परमेश्वर ने किस रीति से यीशु नासरी को पवित्र आत्मा और सामर्थ से अभिषेक किया: वह भलाई करता, और सब को जो शैतान के सताए हुए थे, अच्छा करता फिरा; क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था।

यूहन्ना 9:30
उस ने उन को उत्तर दिया; यह तो अचम्भे की बात है कि तुम नहीं जानते की कहां का है तौभी उस ने मेरी आंखें खोल दीं।

लूका 4:44
और वह गलील के अराधनालयों में प्रचार करता रहा॥

लूका 4:31
फिर वह गलील के कफरनहूम नगर में गया, और सब्त के दिन लोगों को उपदेश दे रहा था।

मरकुस 1:39
सो वह सारे गलील में उन की सभाओं में जा जाकर प्रचार करता और दुष्टात्माओं को निकालता रहा॥

मत्ती 4:23
और यीशु सारे गलील में फिरता हुआ उन की सभाओं में उपदेश करता और राज्य का सुसमाचार प्रचार करता, और लोगों की हर प्रकार की बीमारी और दुर्बल्ता को दूर करता रहा।

यिर्मयाह 2:11
परन्तु मेरी प्रजा ने अपनी महिमा को निकम्मी वस्तु से बदल दिया है।

यशायाह 59:16
उसने देखा कि कोई भी पुरूष नहीं, और इस से अचम्भा किया कि कोई बिनती करने वाला नहीं; तब उसने अपने ही भुजबल से उद्धार किया, और अपने धर्मी होने के कारण वह सम्भल गया।

Chords Index for Keyboard Guitar