Index
Full Screen ?
 

मरकुस 9:35

Mark 9:35 हिंदी बाइबिल मरकुस मरकुस 9

मरकुस 9:35
तब उस ने बैठकर बारहों को बुलाया, और उन से कहा, यदि कोई बड़ा होना चाहे, तो सब से छोटा और सब का सेवक बने।

And
καὶkaikay
he
sat
down,
καθίσαςkathisaska-THEE-sahs
and
called
ἐφώνησενephōnēsenay-FOH-nay-sane
the
τοὺςtoustoos
twelve,
δώδεκαdōdekaTHOH-thay-ka
and
καὶkaikay
saith
λέγειlegeiLAY-gee
unto
them,
αὐτοῖςautoisaf-TOOS
If
Εἴeiee
any
man
τιςtistees
desire
θέλειtheleiTHAY-lee
to
be
πρῶτοςprōtosPROH-tose
first,
εἶναιeinaiEE-nay
the
same
shall
be
ἔσταιestaiA-stay
last
πάντωνpantōnPAHN-tone
of
all,
ἔσχατοςeschatosA-ska-tose
and
καὶkaikay
servant
πάντωνpantōnPAHN-tone
of
all.
διάκονοςdiakonosthee-AH-koh-nose

Cross Reference

मरकुस 10:42
और यीशु ने उन को पास बुला कर उन से कहा, तुम जानते हो, कि जो अन्यजातियों के हाकिम समझे जाते हैं, वे उन पर प्रभुता करते हैं; और उन में जो बड़ें हैं, उन पर अधिकार जताते हैं।

लूका 22:26
परन्तु तुम ऐसे न होना; वरन जो तुम में बड़ा है, वह छोटे की नाईं और जो प्रधान है, वह सेवक की नाईं बने।

नीतिवचन 13:10
झगड़े रगड़े केवल अंहकार ही से होते हैं, परन्तु जो लोग सम्मति मानते हैं, उनके पास बुद्धि रहती है।

यिर्मयाह 45:5
इसलिये सुन, क्या तू अपने लिये बड़ाई खोज रहा है? उसे मत खोज; क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि मैं सारे मनुष्यों पर विपत्ति डालूंगा; परन्तु जहां कहीं तू जाएगा वहां मैं तेरा प्राण बचा कर तुझे जीवित रखूंगा।

मत्ती 20:25
यीशु ने उन्हें पास बुलाकर कहा, तुम जानते हो, कि अन्य जातियों के हाकिम उन पर प्रभुता करते हैं; और जो बड़े हैं, वे उन पर अधिकार जताते हैं।

मत्ती 23:11
जो तुम में बड़ा हो, वह तुम्हारा सेवक बने।

लूका 14:10
पर जब तू बुलाया जाए, तो सब से नीची जगह जा बैठ, कि जब वह, जिस ने तुझे नेवता दिया है आए, तो तुझ से कहे कि हे मित्र, आगे बढ़कर बैठ; तब तेरे साथ बैठने वालों के साम्हने तेरी बड़ाई होगी।

लूका 18:14
मैं तुम से कहता हूं, कि वह दूसरा नहीं; परन्तु यही मनुष्य धर्मी ठहराया जाकर अपने घर गया; क्योंकि जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह छोटा किया जाएगा; और जो अपने आप को छोटा बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा॥

याकूब 4:6
वह तो और भी अनुग्रह देता है; इस कारण यह लिखा है, कि परमेश्वर अभिमानियों से विरोध करता है, पर दीनों पर अनुग्रह करता है।

Chords Index for Keyboard Guitar