Proverbs 4:13
शिक्षा को पकड़े रह, उसे छोड़ न दे; उसकी रक्षा कर, क्योंकि वही तेरा जीवन है।
Proverbs 4:13 in Other Translations
King James Version (KJV)
Take fast hold of instruction; let her not go: keep her; for she is thy life.
American Standard Version (ASV)
Take fast hold of instruction; let her not go: Keep her; for she is thy life.
Bible in Basic English (BBE)
Take learning in your hands, do not let her go: keep her, for she is your life.
Darby English Bible (DBY)
Take fast hold of instruction, let [her] not go: keep her, for she is thy life.
World English Bible (WEB)
Take firm hold of instruction. Don't let her go. Keep her, for she is your life.
Young's Literal Translation (YLT)
Lay hold on instruction, do not desist, Keep her, for she `is' thy life.
| Take fast hold | הַחֲזֵ֣ק | haḥăzēq | ha-huh-ZAKE |
| of instruction; | בַּמּוּסָ֣ר | bammûsār | ba-moo-SAHR |
| let her not | אַל | ʾal | al |
| go: | תֶּ֑רֶף | terep | TEH-ref |
| keep | נִ֝צְּרֶ֗הָ | niṣṣĕrehā | NEE-tseh-REH-ha |
| her; for | כִּי | kî | kee |
| she | הִ֥יא | hîʾ | hee |
| is thy life. | חַיֶּֽיךָ׃ | ḥayyêkā | ha-YAY-ha |
Cross Reference
नीतिवचन 3:18
जो बुद्धि को ग्रहण कर लेते हैं, उनके लिये वह जीवन का वृक्ष बनती है; और जो उस को पकड़े रहते हैं, वह धन्य हैं॥
इब्रानियों 2:1
इस कारण चाहिए, कि हम उन बातों पर जो हम ने सुनी हैं और भी मन लगाएं, ऐसा न हो कि बहक कर उन से दूर चले जाएं।
नीतिवचन 23:23
सच्चाई को मोल लेना, बेचना नहीं; और बुद्धि और शिक्षा और समझ को भी मोल लेना।
नीतिवचन 3:22
तब इन से तुझे जीवन मिलेगा, और ये तेरे गले का हार बनेंगे।
प्रकाशित वाक्य 12:11
और वे मेम्ने के लोहू के कारण, और अपनी गवाही के वचन के कारण, उस पर जयवन्त हुए, और उन्होंने अपने प्राणों को प्रिय न जाना, यहां तक कि मृत्यु भी सह ली।
प्रकाशित वाक्य 2:13
मैं यह तो जानता हूं, कि तू वहां रहता है जहां शैतान का सिंहासन है, और मेरे नाम पर स्थिर रहता है; और मुझ पर विश्वास करने से उन दिनों में भी पीछे नहीं हटा जिन में मेरा विश्वासयोग्य साक्षी अन्तिपास, तुम में उस स्थान पर घात किया गया जहां शैतान रहता है।
1 थिस्सलुनीकियों 5:21
सब बातों को परखो: जो अच्छी है उसे पकड़े रहो।
प्रेरितों के काम 11:23
वह वहां पहुंचकर, और परमेश्वर के अनुग्रह को देखकर आनन्दित हुआ; और सब को उपदेश दिया कि तन मन लगाकर प्रभु से लिपटे रहो।
प्रेरितों के काम 2:42
और वे प्रेरितों से शिक्षा पाने, और संगति रखने में और रोटी तोड़ने में और प्रार्थना करने में लौलीन रहे॥
यूहन्ना 6:68
शमौन पतरस ने उस को उत्तर दिया, कि हे प्रभु हम किस के पास जाएं? अनन्त जीवन की बातें तो तेरे ही पास हैं।
यूहन्ना 4:39
और उस नगर के बहुत सामरियों ने उस स्त्री के कहने से, जिस ने यह गवाही दी थी, कि उस ने सब कुछ जो मैं ने किया है, मुझे बता दिया, विश्वास किया।
लूका 24:27
तब उस ने मूसा से और सब भविष्यद्वक्ताओं से आरम्भ करके सारे पवित्र शास्त्रों में से, अपने विषय में की बातों का अर्थ, उन्हें समझा दिया।
श्रेष्ठगीत 3:4
मुझ को उनके पास से आगे बढ़े थोड़े ही देर हुई थी कि मेरा प्राणप्रिय मुझे मिल गया। मैं ने उसको पकड़ लिया, और उसको जाने न दिया जब तक उसे अपनी मात के घर अर्थात अपनी जननी की कोठरी में न ले आई॥
सभोपदेशक 7:12
क्योंकि बुद्धि की आड़ रूपये की आड़ का काम देता है; परन्तु ज्ञान की श्रेष्टता यह है कि बुद्धि से उसके रखने वालों के प्राण की रक्षा होती है।
व्यवस्थाविवरण 32:47
क्योंकि यह तुम्हारे लिये व्यर्थ काम नहीं, परन्तु तुम्हारा जीवन ही है, और ऐसा करने से उस देश में तुम्हारी आयु के दिन बहुत होंगे, जिसके अधिकारी होने को तुम यरदन पार जा रहे हो॥
उत्पत्ति 32:26
तब उसने कहा, मुझे जाने दे, क्योंकि भोर हुआ चाहता है; याकूब ने कहा जब तक तू मुझे आशीर्वाद न दे, तब तक मैं तुझे जाने न दूंगा।