Psalm 44:21
तो क्या परमेश्वर इसका विचार न करता? क्योंकि वह तो मन की गुप्त बातों को जानता है।
Psalm 44:21 in Other Translations
King James Version (KJV)
Shall not God search this out? for he knoweth the secrets of the heart.
American Standard Version (ASV)
Will not God search this out? For he knoweth the secrets of the heart.
Bible in Basic English (BBE)
Will not God make search for it? for he sees the secrets of the heart.
Darby English Bible (DBY)
Would not God search this out? for he knoweth the secrets of the heart.
Webster's Bible (WBT)
If we have forgotten the name of our God, or stretched out our hands to a strange god;
World English Bible (WEB)
Won't God search this out? For he knows the secrets of the heart.
Young's Literal Translation (YLT)
Doth not God search out this? For He knoweth the secrets of the heart.
| Shall not | הֲלֹ֣א | hălōʾ | huh-LOH |
| God | אֱ֭לֹהִים | ʾĕlōhîm | A-loh-heem |
| search out? | יַֽחֲקָר | yaḥăqor | YA-huh-kore |
| this | זֹ֑את | zōt | zote |
| for | כִּֽי | kî | kee |
| he | ה֥וּא | hûʾ | hoo |
| knoweth | יֹ֝דֵ֗עַ | yōdēaʿ | YOH-DAY-ah |
| the secrets | תַּעֲלֻמ֥וֹת | taʿălumôt | ta-uh-loo-MOTE |
| of the heart. | לֵֽב׃ | lēb | lave |
Cross Reference
यिर्मयाह 17:10
मैं यहोवा मन की खोजता और हृदय को जांचता हूँ ताकि प्रत्येक जन को उसकी चाल-चलन के अनुसार अर्थात उसके कामों का फल दूं।
इब्रानियों 4:12
क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित, और प्रबल, और हर एक दोधारी तलवार से भी बहुत चोखा है, और जीव, और आत्मा को, और गांठ गांठ, और गूदे गूदे को अलग करके, वार पार छेदता है; और मन की भावनाओं और विचारों को जांचता है।
1 कुरिन्थियों 4:5
सो जब तक प्रभु न आए, समय से पहिले किसी बात का न्याय न करो: वही तो अन्धकार की छिपी बातें ज्योति में दिखाएगा, और मनों की मतियों को प्रगट करेगा, तब परमेश्वर की ओर से हर एक की प्रशंसा होगी॥
रोमियो 2:16
जिस दिन परमेश्वर मेरे सुसमाचार के अनुसार यीशु मसीह के द्वारा मनुष्यों की गुप्त बातों का न्याय करेगा॥
यिर्मयाह 23:24
फिर यहोवा की यह वाणी है, क्या कोई ऐसे गुप्त स्थानों में छिप सकता है, कि मैं उसे न देख सकूं? क्या स्वर्ग और पृथ्वी दोनों मुझ से परिपूर्ण नहीं हैं?
सभोपदेशक 12:14
क्योंकि परमेश्वर सब कामों और सब गुप्त बातों का, चाहे वे भली हों या बुरी, न्याय करेगा॥
भजन संहिता 139:1
हे यहोवा, तू ने मुझे जांच कर जान लिया है॥
अय्यूब 31:4
क्या वह मेरी गति नहीं देखता और क्या वह मेरे पग पग नहीं गिनता?
अय्यूब 34:21
क्योंकि ईश्वर की आंखें मनुष्य की चालचलन पर लगी रहती हैं, और वह उसकी सारी चाल को देखता रहता है।
अय्यूब 31:14
तो जब ईश्वर उठ खड़ा होगा, तब मैं क्या करूंगा? और जब वह आएगा तब मैं क्या उत्तर दूंगा?
यहोशू 22:22
कि यहोवा जो ईश्वरों का परमेश्वर है, ईश्वरों का परमेश्वर यहोवा इस को जानता है, और इस्राएली भी इसे जान लेंगे, कि यदि यहोवा से फिरके वा उसका विश्वासघात करके हम ने यह काम किया हो, तो तू आज हम को जीवित न छोड़,
प्रकाशित वाक्य 2:23
और मैं उसके बच्चों को मार डालूंगा; और तब सब कलीसियाएं जान लेंगी कि हृदय और मन का परखने वाला मैं ही हूं: और मैं तुम में से हर एक को उसके कामों के अनुसार बदला दूंगा।