Index
Full Screen ?
 

भजन संहिता 69:9

Psalm 69:9 हिंदी बाइबिल भजन संहिता भजन संहिता 69

भजन संहिता 69:9
क्योंकि मैं तेरे भवन के निमित्त जलते जलते भस्म हुआ, और जो निन्दा वे तेरी करते हैं, वही निन्दा मुझ को सहनी पड़ी है।

For
כִּֽיkee
the
zeal
קִנְאַ֣תqinʾatkeen-AT
house
thine
of
בֵּיתְךָ֣bêtĕkābay-teh-HA
hath
eaten
me
up;
אֲכָלָ֑תְנִיʾăkālātĕnîuh-ha-LA-teh-nee
reproaches
the
and
וְחֶרְפּ֥וֹתwĕḥerpôtveh-her-POTE
of
them
that
reproached
ח֝וֹרְפֶ֗יךָḥôrĕpêkāHOH-reh-FAY-ha
fallen
are
thee
נָפְל֥וּnoplûnofe-LOO
upon
עָלָֽי׃ʿālāyah-LAI

Cross Reference

रोमियो 15:3
क्योंकि मसीह ने अपने आप को प्रसन्न नहीं किया, पर जैसा लिखा है, कि तेरे निन्दकों की निन्दा मुझ पर आ पड़ी।

भजन संहिता 119:139
मैं तेरी धुन में भस्म हो रहा हूं, क्योंकि मेरे सताने वाले तेरे वचनों को भूल गए हैं।

यूहन्ना 2:14
और उस ने मन्दिर में बैल और भेड़ और कबूतर के बेचने वालों ओर सर्राफों को बैठे हुए पाया।

भजन संहिता 89:50
हे प्रभु अपने दासों की नामधराई की सुधि कर; मैं तो सब सामर्थी जातियों का बोझ लिए रहता हूं।

1 राजा 19:10
उन ने उत्तर दिया सेनाओं के परमेश्वर यहोवा के निमित्त मुझे बड़ी जलन हुई है, क्योकि इस्राएलियों ने तेरी वाचा टाल दी, तेरी वेदियों को गिरा दिया, और तेरे नबियों को तलवार से घात किया है, और मैं ही अकेला रह गया हूँ; और वे मेरे प्राणों के भी खोजी हैं।

1 इतिहास 15:27
दाऊद, और यहोवा की वाचा का सन्दूक उठाने वाले सब लेवीय और गाने वाले और गाने वालों के साथ राग उठाने वाले का प्रधान कनन्याह, ये सब तो सन के कपड़े के बागे पहिने थे, और दाऊद सन के कपड़े का एपोद पहिने था।

1 इतिहास 29:3
फिर मेरा मन अपने परमेश्वर के भवन में लगा है, इस कारण जो कुछ मैं ने पवित्र भवन के लिये इकट्ठा किया है, उस सब से अधिक मैं अपना निज धन भी जो सोना चान्दी के रूप में मेरे पास है, अपने परमेश्वर के भवन के लिये दे देता हूँ।

भजन संहिता 89:41
सब बटोही उसको लूट लेते हैं, और उसके पड़ोसियों में उसकी नामधराई होती है।

मरकुस 11:15
फिर वे यरूशलेम में आए, और वह मन्दिर में गया; और वहां जो लेन-देन कर रहे थे उन्हें बाहर निकालने लगा, और सर्राफों के पीढ़े और कबूतर के बेचने वालों की चौकियां उलट दीं।

Chords Index for Keyboard Guitar