Base Word
מִלָּה
Short Definitiona word; collectively, a discourse; figuratively, a topic
Long Definitionword, speech, utterance
Derivationfrom H4448 (plural masculine as if from מִלֶּה
International Phonetic Alphabetmɪlˈlɔː
IPA modmiˈlɑː
Syllablemillâ
Dictionmil-LAW
Diction Modmee-LA
Usage+ answer, by-word, matter, any thing (what) to say, to speak(-ing), speak, talking, word
Part of speechn-f

2 शमूएल 23:2
यहोवा का आत्मा मुझ में हो कर बोला, और उसी का वचन मेरे मुंह में आया।

अय्यूब 4:2
यदि कोई तुझ से कुछ कहने लगे, तो क्या तुझे बुरा लगेगा? परन्तु बोले बिना कौन रह सकता है?

अय्यूब 4:4
गिरते हुओं को तू ने अपनी बातों से सम्भाल लिया, और लड़खड़ाते हुए लोगों को तू ने बलवन्त किया।

अय्यूब 6:26
क्या तुम बातें पकड़ने की कल्पना करते हो? निराश जन की बातें तो वायु की सी हैं।

अय्यूब 8:10
क्या वे लोग तुझ से शिक्षा की बातें न कहेंगे? क्या वे अपने मन से बात न निकालेंगे?

अय्यूब 12:11
जैसे जीभ से भोजन चखा जाता है, क्या वैसे ही कान से वचन नहीं परखे जाते?

अय्यूब 13:17
चित्त लगाकर मेरी बात सुनो, और मेरी बिनती तुम्हारे कान में पड़े।

अय्यूब 15:3
क्या वह निष्फल वचनों से, वा व्यर्थ बातों से वादविवाद करे?

अय्यूब 15:13
तू भी अपनी आत्मा ईश्वर के विरुद्ध करता है, और अपने मुंह से व्यर्थ बातें निकलने देता है।

अय्यूब 16:4
जो तुम्हारी दशा मेरी सी होती, तो मैं भी तुम्हारी सी बातें कर सकता; मैं भी तुम्हारे विरुद्ध बातें जोड़ सकता, और तुम्हारे विरुद्ध सिर हिला सकता।

Occurences : 38

எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்