Base Word
מְצוּרָה
Short Definitiona hemming in, i.e., (objectively) a mound (of siege), or (subjectively) a rampart (of protection), (abstractly) fortification
Long Definitionsiege-works, stronghold, rampart
Derivationor מְצֻרָה; feminine of H4692
International Phonetic Alphabetmɛ̆.t͡sˤuːˈrɔː
IPA modmɛ̆.t͡suˈʁɑː
Syllablemĕṣûrâ
Dictionmeh-tsoo-RAW
Diction Modmeh-tsoo-RA
Usagefenced (city, fort, munition, strong hold
Part of speechn-f

2 इतिहास 11:10
सोरा, अय्यालोन और हेब्रोन जो यहूदा और बिन्यामीन में हैं, दृढ़ किया।

2 इतिहास 11:11
और उसने दृढ़ नगरों को और भी दृढ़ कर के उन में प्रधान ठहराए, और भोजन वस्तु और तेल और दाखमधु के भणडार रखवा दिए।

2 इतिहास 11:23
और वह समझ बूझकर काम करता था, और उसने अपने सब पुत्रों को अलग अलग कर के यहूदा और बिन्यामीन के सब देशों के सब गढ़ वाले नगरों में ठहरा दिया; और उन्हें भोजन वस्तु बहुतायत से दी, और उनके लिये बहुत सी स्त्रियां ढूंढ़ी।

2 इतिहास 12:4
और उसने यहूदा के गढ़ वाले नगरों को ले लिया, और यरूशलेम तक आया।

2 इतिहास 14:6
और उसने यहूदा में गढ़ वाले नगर बसाए, क्योंकि देश में चैन रहा। और उन बरसों में उसे किसी से लड़ाई न करनी पड़ी क्योंकि यहोवा ने उसे विश्राम दिया था।

2 इतिहास 21:3
और उनके पिता ने उन्हे चान्दी सोना और अनमोल वस्तुएं और बड़े बड़े दान और यहूदा में गढ़ वाले नगर दिए थे, परन्तु यहोराम को उसने राज्य दे दिया, क्योंकि वह जेठा था।

यशायाह 29:3
और मैं चारों ओर तेरे विरुद्ध छावनी कर के तुझे कोटों से घेर लूंगा, और तेरे विरुद्ध गढ़ भी बनाऊंगा।

नहूम 2:1
सत्यानाश करने वाला तेरे विरुद्ध चढ़ आया है। गढ़ को दृढ़ कर; मार्ग देखता हुआ चौकस रह; अपनी कमर कस; अपना बल बढ़ा दे॥

Occurences : 8

எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்