Cross Reference
Mark 4:23
और न कुछ गुप्त है पर इसलिये कि प्रगट हो जाए। यदि किसी के सुनने के कान हों, तो सुन ले।
Matthew 11:15
जिस के सुनने के कान हों, वह सुन ले।
Revelation 3:22
जिस के कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है॥
Revelation 3:13
जिस के कान हों, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है॥
Revelation 3:6
जिस के कान हों, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है॥
Luke 8:18
इसलिये चौकस रहो, कि तुम किस रीति से सुनते हो क्योंकि जिस के पास है, उसे दिया जाएगा; और जिस के पास नहीं है, उस से वे वह भी ले लिया जाएगा, जिसे वह अपना समझता है॥
Mark 7:14
और उस ने लोगों को अपने पास बुलाकर उन से कहा, तुम सब मेरी सुनो, और समझो।
Matthew 15:10
और उस ने लोगों को अपने पास बुलाकर उन से कहा, सुनो; और समझो।
Matthew 13:9
जिस के कान हों वह सुन ले॥
Mark 4:3
सुनो: देखो, एक बोनेवाला, बीज बाने के लिये निकला!